Dil Change Ho Lyrics in Hindi Payal Deb का नया गाना है. गीत को Jubin Nautiyal & Payal Dev ने गाया है. गाने के Lyrics A.M Taruz ने लिखे हैं.
गीत का संगीत Payal Dev द्वारा रचा गया है. गीत को T-Series के लेबल के तहत जारी किया गया है.
इस गाने को 1 दिन में 17 मिलियन देखा गया है और ये गाना यूट्यूब का ट्रेंडिंग लिस्ट में भी है।
इस गाने का lyrics को निचे अपडेट किया है। आपको पसंद आया तो प्ल्ज़ शेयर करो।
Dil Chahte Ho Song Details
गीत: | Dil Change Ho |
गायक: | Jubin Nautiyal & Payal Dev |
संगीत: | Payal Dev |
Lyrics | A.M Taruz |
लेबल: | T-Series |
Dil Chahte Ho Lyrics in Hindi
दिल चाहते हो या जाँ चाहते हो
हमसे बताओ कि क्या चाहते हो
दिल चाहते हो या जाँ चाहते हो
हमसे बताओ कि क्या चाहते हो
दिल चाहते हो या जाँ चाहते हो
हमसे बताओ कि क्या चाहते हो
खुद के ही अंदर मर जाएंगे
गम ना कभी बाहर लाएंगे
हंसते हंसते कर देंगे ये भी
होना अगर तुम जुदा चाहते हो
हंसते हंसते कर देंगे ये भी
होना अगर तुम जुदा चाहते हो
दिल चाहते हो या जाँ चाहते हो
हमसे बताओ कि क्या चाहते हो
इश्क हमारा जग से जुदा है
खुशियां तुम्हारी हमारी वफा है
किस्मत अपनी पढ़ ली है हमने
तुम्हारे सिवा ना कुछ भी लिखा है
मुजरिम भी हम बन जाएंगे
देना अगर तुम सजा चाहते हो
हंसते हंसते कर देंगे ये भी
होना अगर तुम जुदा चाहते हो
हम तो बने हैं तुम्हारी ही खातिर
तुम्हारे काम तो आएंगे आखिर
हममें हमारा तो कुछ भी नहीं है
जो तुम कहो बस वो ही सही है
हक में हमारे शौक से कर दो
करना अगर बद्दुआ चाहते हो
हंसते हंसते कर देंगे ये भी
होना अगर तुम जुदा चाहते हो
दिल चाहते हो या जाँ चाहते हो
हमसे बताओ कि क्या चाहते हो!!!