Rona Likha Tha Lyrics in Hindi, Gualti का नया गाना है. गाने को मशहूर गायक Ramji Gulati ने गाया है.
Vishal Pandey, Sameeksha Sudh and Bhavin ने इस गाने में एक्ट किया गया है. गीत T-Series के लेबल के तहत जारी किया गया है.
सांग को यूट्यूब में रिलीज़ होने के कुछ ही समय में ट्रेंडिंग लिस्ट में आगयी है. वीडियो को youtube पर लाखों बार देखा गया है.
इस गाने को 1 दिन में 3.8 मिलियन देखा गया है और ये गाना यूट्यूब का ट्रेंडिंग लिस्ट में भी है।
इस गीत के Lyrics नीचे दिए गए हैं.
Rona Likha Tha Song Details
गाना: | Rona Likha Tha |
गायक: | Ramji Gulati |
म्यूजिक: | Ramji Gualati |
Lyrics: | Akkhuur, Mooddy |
लेबल: | T-Series |
Rona Likha Tha Lyrics in Hindi
सोचा ही नहीं था तुझको खो दूंगा
हस्ते हस्ते मैं वि इक दिन रो दूंगा
सोचा ही नहीं था तुझको खो दूंगा
हस्ते हस्ते मैं वि इक दिन रो दूंगा
पर मुझको क्या खबर थी
तेरी और कही नज़र थी
इन हाथों की लकीरों में
तेरा खोना लिखा था
मेरे नसीब में तू नहीं
बस रोना लिखा था
मेरे नसीब में तू नहीं
बस रोना लिखा था
मेरे नसीब में तू नहीं
बस रोना लिखा था
मेरे नसीब में तू नहीं
बस रोना लिखा था
तू खुश रहे
जहाँ भी रहे
मैं दिल से मांगू
दुआएं तेरे लयी
मैं ज़िन्दगी मेरी
नाम करदी तेरे
पर तूने मुझे बता
क्या किया है मेरे लाए
कैसे मिल जाता क़िस्मत में
जो ना लिखा था
मेरे नसीब में तू नहीं
बस रोना लिखा था
मेरे नसीब में तू नहीं
बस रोना लिखा था
मेरे नसीब में तू नहीं
बस रोना लिखा था
सब कहते है तू ना आएँगी
फिर भी मैं तेरा इंतजार करता हूँ
हाँ दिल मेरा तूने तोडा है
फिर भी तुझसे ही प्यार करता हूँ
तक़्दीरों की लकीरों में
यह होना लिखा था
मेरे नसीब में तू नहीं
बस रोना लिखा था
मेरे नसीब में तू नहीं
बस रोना लिखा था
मेरे नसीब में तू नहीं
बस रोना लिखा था